Saturday, December 22, 2018
खुद वो आग बनो
Friday, December 21, 2018
शायद अपने गाँव मे
सुकून कहीं मिला था
किसी की बाहों में
वो पीपल की छांव में
वो बहती हवाओं में
शायद अपने ही गाँव में ।
जुनून कभी चढ़ा था
कुछ बनने का हम पर
कभी पैसों की अड़चन में
कभी खुदी की उलझन में
शायद अपने ही बचपन में ।
प्रेम कभी हुआ था
कभी अम्मा के आँचल से
कभी बापू के गुस्साने से
कभी अपने कुछ यारों से
शायद अपने ही दामन से ।
-विशाल "बेफ़िक्र"
Wednesday, December 12, 2018
मीलों का सफर
परिंदों की भी क्या उड़ान होती होगी
पंखों में न सही इरादों में जान होती होगी,
उड़ जाते दूर वो मीलों के सफर पे
मजहबी सीमाएं भी उनसे परेशान होती होंगी ।
-विशाल "बेफ़िक्र"
Saturday, June 30, 2018
मैं चलता रहा
बेख़बर दुनिया से होके
मैं चलता रहा,
बेसबर सब्रों को खोके
मैं चलता रहा ।
बस तेरी याद जो आयी
मैं चलता रहा,
एक तेरी राह देखी उसपे
मैं चलता रहा ।
Saturday, March 31, 2018
झुक जाइये
मुश्किल है राह
चले जाइये ।
करना था वो अब
कर जाइये ।
ऊंची है मंजिल
चढ जाइये ।
न मिले सुकूँ वहाँ
उतर जाइये ।
ख्वाइश छोटी सी
कर जाइये ।
कुछ अपनी पसंद
भी फरमाइए।
बहुत किया ना-ना
हाँ कर जाइये ।
सपनों पे अपने अब
मर जाइये ।
घुटन है अंदर बहुत
बाहर आइये।
नींदों में सोए बेमतलब से
जाग जाइये ।
चुभन है अपनो की
थोड़ा सहलाइये।
दूर तो बरसों से हैं अब
पास आइये ।
वक़्त रुकता नहीं, ज़रा
रुक जाइये ।
क्या मिला ज़िद में?थोड़ा
झुक जाइए ।
Friday, March 30, 2018
इंसानों सा लगता हूँ
बांटो मुझे !
पर मैं कब बंटता हूँ ।
क़ैद करो !
दीवारों में कब सटता हूँ ।
ढूँढो मुझे !
मैं तुझमे ही बसता हूँ ।
पहचानो !
इंसानों सा ही लगता हूँ ।
Thursday, March 29, 2018
नींव
इन मज़हब के उन्मादो में कोई
कब चैन पाया है ।
कहीं राम कहीं खुदा ये देख आज
खूब शरमाया है ।
सेंकी थी रोटी स्वारथ की जिसने
उन्माद की इस आग में
क्या भूखे कमजोर का उससे कभी
पेट भरपाया है ।
मजहब की दीवारों पे अब तो
हुक्मरानों का भी साया है ।
करते थे बातें दीवारों के जरिये अबतो
उन सूराखों को भी भरवाया है ।
हाँ हमसे एक भूल हुई घर बनाते
समय इस हसीं दुनिया में
इमारत को ऊंचा करते रहे और
नींव को न भरवाया है ।
साख पे में आन बैठा
परिंदों सी उड़ान भर के
साख पे मैं आन बैठा ।
देख दुनिया के रंग कई मैं
तेरे दर पे आन बैठा ।
ये तेरी मर्जी है ए मेरे खुदा
अपनाये या न अपनाये,
मैं सब भूल ,सब छोड़छाड़
तेरे घर पे आन बैठा ।
उपहास होता हूँ
देख दुनिया की उदासी
मैं उदास होता हूँ
हंसे जब दुनिया खुलके
मैं उपहास होता हूँ।
दुनिया जब खोये जुबाँ
मैं आवाज़ होता हूँ।
थक के थमे दुनिया तब
मैं आगाज़ होता हूँ।
टूटे हो जब सारे सपने
मैं विश्वास होता हूँ।
जी पड़े जिसे लेके दुनिया
मैं वो साँस होता हूँ।
झूठी दौलत झूठे रिश्ते
मुनासिब न जाना अपनों ने जीते जी
कि हाल पूछ ले कभी मेरा एक बार ।
मरके अपनी दौलत पे देखा है जमावड़ा
लड़ना-झगड़ना अब उनका कइयों बार ।
मैं तो अब इन बातों से उबर चुका हूँ
चढ़नी थी जो इमारत चढ़ चुका हूं ।
उस खुदा की असीम दौलत पाकर मैं
इस झूठी दौलत से तौबा कर चुका हूं।
Tuesday, March 27, 2018
बिकी हुई क़यामत
गज़ब कयामत भी होगी
जो कभी आती नही है ।
जुल्मी गुनाहगारों ने उसको भी
शायद घूस दे रखी है ।
बिकी तो मौत भी है शायद
जो उनको आती नही है ।
जिंदगी जी रहे हैं किराये पर
तकादे को कोई नही है।
Wednesday, March 21, 2018
हुंकार भरो !
हुंकार भरो
जयकार करो,
मन के भय
का संहार करो ।
वृद्ध पड़े
इस यौवन में,
नव शक्ति
का संचार करो ।
क्षुब्ध पड़े
हो कब से तुम,
मन-मंदिर
का उद्धार करो ।
शोक करो
मृत का भी न,
फलते जीवन
का रसपान करो ।
बोझिल हो
औरों पे कबसे?
स्वतंत्र हो
न भार बनो ।
हारे हो
कई बार मगर,
जीतने की इच्छा
हर बार करो ।
खोया है अब
तक बस पाने में,
मिल जाएगा
खुद को तैयार करो ।
गुरूर
वजूद तेरा भी,
दो एक पल ही
कुछ ज्यादा होगा मुझसे !
फिर क्यों ये
गुरूर किस बात का तुम
पाले फिरते हो !
कदम चार कदम
पे मंजिल है मेरी ,
तेरी भी क्या कुछ दूर है?
फिर क्यों राहों में,
हमसे तुम बेमतलब
यूँ उलझा करते हो !
वक़्त गुलाम है तेरा ,
अभी शायद लेकिन
मैं भी मालिक से कम क्या?
तुझसे आज़ाद हो,
मानेगा वो हुक्म मेरा भी
ये वादा करता हूँ !
-विशाल 'बेफ़िक्र'
Sunday, March 18, 2018
मत नाम बना बेईमानों में !
मैं उसको ढूंढता रहा बस,
हर राह में ,और हर मंजिल में ।
वो मिला भी तभी मुझे,
जो झांका था खुदके दिल में ।
मन्दिर-मजारों पे टेका था,
सर मैंने अपना तो कईयों बार ।
झुका न सका सर ये कभी,
झुकना जहाँ था इसे हर बार ।
मजहब बना हमारे लिए था,
कब से हम जीने लगे उसके लिए ।
दो प्यार के बोल काफी थे,
चैन से जीने और मरने के लिए ।
जोड़ो अगर जुड़ता है जो,
कोशिश करो तुम बस इसके लिए ।
टूटे हैं सब, और रूठे भी हैं,
जैसे बैठे हों खुद जुड़ने के लिए ।
मन विचलित है, भयभीत भी,
स्थिर मन किसका कब रहता है ।
सम्यक मार्ग , संयत कर्म से
हर मुश्किल का हल बनता है ।
खोजो अपने को, पाओ ऊंचाई,
नापों अपने को नित नए पैमानों में।
ढूँढो खुदको , पाओ सच्चाई,
मत नाम बना खुदका तू बेईमानों में ।
Wednesday, March 14, 2018
उन पन्नो को मैं कुछ तो भर आता हूँ!
Wednesday, February 28, 2018
पिघल गया हूँ
ये जानना चाहता हूं मैं।
मैं कब से 'मैं' न रहा?
खंगालना चाहता हूं मैं।
वो काँच वाली खिड़की ।
घर आकर पड़ी थी मुझपे
पापा की मार और घुड़की ।
थी माँ ने प्यार की थपकी ।
'डांटूंगी तेरे पापा को कैसे दी
मेरे लाल को ये घुड़की' ।
कर रहा गप्पें-बातें था हज़ार ।
वो स्कूल टीचर की नकल
उतारी मैने थी कई एक बार।
मस्ती-मजा किया था पहली बार।
'अभी तो दिन हैं अपने यारों
पैसा-रुतबा है अपने लिए सब बेकार'।
सोया सा हूँ जागे हैं सब ।
पीछे कैसे छूट गया वो जो
कल तक था मेरा सब ।
मैं अब भी 'मैं' ही हूँ ।
उस मैं को दफनाकर अब
इस 'मैं' में ही बदल गया हूँ।
मैं खुद को निगल गया हूँ।
तब 'मनमानी' करने वाला
हालातों में पिघल गया हूँ।
मौसम
मौसम का मिज़ाज़ भी क्या है?
कोई क्या समझ पाया है?
कभी गर्माती धूप, कभी ठिठुरन
तो कभी शांत छाया है ।
कभी पतझड़ , कभी नव कोंपल
ये हर वक़्त लाया है ।
विरह-मिलन, सुख-दुख आएंगे
जीवन को समझाया है ।
तूफान बन, अपनी में ही बस धुन
कहर खूब बरपाया है ।
बारिश बन ,फिर अपनी करनी पर
आँसूं भी खूब बहाया है ।
बादल सा फिर उमड़ उमड़ कर
हर तरफ शोर मचाया है।
मौसम है ये, बदलेगा हर पल ये
इसे कौन समझ पाया है।
बदलो मत, पर सीखो जज्बे को
जिसने दुनिया को घुमाया है।
-विशाल 'बेफ़िक्र'
Monday, February 5, 2018
चाहिए वो जुनून है!
परिस्थिति पहाड़ हो
कुदरत की लताड़ हो ,
दृष्टि ओझल हो
राह बोझिल हो ,
तन-पीड़ा असहाय हो
जीने का न उपाय हो ,
मन बड़ा अशांत हो
मांगता बस एकांत हो,
तू निडर बढ़े जा
कर्म भर किये जा,
है ज़िगर तेरा भी
मत डर तू ज़रा भी,
खौलता जो खून है
चाहिए वो जुनून है।
-बेफ़िक्र
उतना तू भी
चुभन जितनी सीने में मेरे
चुभन होगी उतनीें तेरे भी,
घुटन जितनी है मुझे भी
घुटन होगी उतनी तुझे भी,
शर्मिंदा जितना हूँ मैं
शर्मिंदा होगा उतना तू भी,
जिंदा मरके जितना हूँ मै
जिंदा होगा उतना तू भी ।
-बेफ़िक्र
Sunday, February 4, 2018
कहाँ अब???
मन-प्रसून प्रफुल्लित ,
कहाँ अब?
हृदय-उपवन सा
उजड़ा हो जब ।
जीवन-नीरद सा भरा ,
कहाँ अब?
आत्मा-धरा सी
शुष्क पड़ी जब ।
उत्साह-पवन जीवित ,
कहाँ अब?
अवसाद-शूल सा
चुभा पड़ा जब ।
Monday, January 29, 2018
तो भी क्या?
मन में हो
चाहे पीड़ा अपार
जीना हो अब
कितना भी दुश्वार ,
तो भी क्या?
हँसते हँसते
जीना तो होगा
हर गम को
पीना तो होगा ।
जाने से उनके
रहना है मुश्किल
उठता है दर्द
दुखता है ये दिल,
तो भी क्या?
कुछ उनको
कुछ मुझको भी
सहना तो होगा
विरह-राह पे
चलना तो होगा ।
Sunday, January 28, 2018
पर कहीं शोर हो जाता है !
चीख पुकार और
मातम का मरना ,
हृदय विदारक
अनहोनी वो घटना ,
अब मन का इन
बातों से 'न' डरना ,
गर्म लहू का बेबस
नसों में जमना ,
देश-प्रेम का बस
'नारों' में घर करना ,
कलम दवात का
हुक्मरानों से रुकना ,
बुलंद आवाज़ों का
दहशत से दबना ,
पग-पग पल-पल
सहमे से रहना ,
देशभक्ति हेतु
साक्ष्यों का रखना ,
'छ्द्म ' आज़ादी को
वीरों का मरना ,
भ्रष्टाचार का 'धन' से
'मन' में घर करना ,
ज़िक्र इतिहासों का
स्वार्थ से ही करना ,
अराजकता से हुकूमत
नतमस्तक हो जाना,
जमीरों का बस,
अंध-मरण हो जाना,
दुनिया का एकदूजे
से होना बेगाना,
पर -पीड़ा पे ही
प्रीत जताना ,
दुनिया का इस स्तर
तक गिर जाना ,
गलत देख कर
आंख भी न झपकाना,
सब देख मन
मेरा तो घबराता है
सब सोच हृदय
विदीर्ण सा हो जाता है
आह निकलती है
लेकिन फिर से
कहीं शोर हो जाता है,
कहीं शोर हो जाता है ।
Sunday, January 21, 2018
बेतरतीब
"ज़िंदगी गुज़ार दी
हमें गिराने किसी
अंधे कुंएं में ,
गहराई बढ़ाने उसकी
हो गए दफन
खुद खोदते खोदते "
'वक़्त के बदलने का इंतजार
यूँ न कर तू बेसबर होके,
कहीं वक़्त भी खुद तेरे बदलाव की
राह न देख रहा हो '
Saturday, January 13, 2018
फ़ितरत
Friday, January 12, 2018
कभी उतर के तो देखो
बेगुनाही का यूँ क्यों सबूत मांगते हो
कितना गहरा है समन्दर
कभी उतर कर तो देखो
उन बेताब लहरों से क्या टटोलते हो
तूफान दफन है कहीं पर
कभी मन-समंदर तो देखो ।
-
तेरी हर ख़्वाहिश को पूरा करने को ये दिल चाहता है तुझसे मुहब्बत की आजमाइश को ये दिल चाहता है मुकम्मल जहाँ तब होगा नसीब ऐ मेरे यार अपना तो...
-
ज़िंदगी बस जीए जा रहा हूं
-
Daily Editorials 1. Trouble in Nepal: On Nepal Communist Party factional fight https://www.thehindu.com/opinion/editorial/trouble-in-nepal-...