Monday, January 29, 2018

तो भी क्या?

मन में हो
चाहे पीड़ा अपार
जीना हो अब
कितना भी दुश्वार ,
तो भी क्या?
हँसते हँसते
जीना तो होगा
हर गम को
पीना तो होगा ।

जाने से उनके
रहना है मुश्किल
उठता है दर्द
दुखता है ये दिल,
तो भी क्या?
कुछ उनको
कुछ मुझको भी
सहना तो होगा
विरह-राह पे
चलना तो होगा ।

No comments:

Post a Comment