Monday, September 19, 2016

कोई एहसास हो

सुबह की पहली उजली किरण सा तुम
कोई एहसास हो
गगन में छाई हुई उस लालिमा का तुम
कोई प्रकाश हो।

सर्दी की  ठिठुरन से उठी कंपकंपी का
कोई आभास हो
नदी की इठलाती जलधारा देख मन में
उठी सी प्यास हो।

शाखा से लिपटी हुई उस हरित पत्ती सा
कोई लिबास हो
धरती के सीने पे बलखाती कोई मेनका का
नृत्य रास हो।

अतीत की उस अनलिखी किताब का तुम
कोई प्रयास हो
भविष्य को निहारती अनभिज्ञ नियति का तुम
कोई कयास हो।

                        -  विशाल "बेफिक्र"


No comments:

Post a Comment