Friday, September 16, 2016

अजीब मुश्किल

मुझे रात के आने से
मुश्किल नहीं है,
मुझे रात के छाने से
मुश्किल नहीं है।
मुश्किल है तो बस
इतनी सी जनाब
रात आती है मेरी तो
ढलती नहीं है,
रात आती है मेरी तो
कटती नहीं है।
                  -विशाल "बेफिक्र"

No comments:

Post a Comment