सोता हूँ मैं तो
नींद कहीं खो जाती है
उस गुजरे कल को
वो फिर से जी आती है
वक़्त का पहिया
भी थम जाता है
अतीत की ऐसी हवा
मैं जी आता हूँ
गिले शिक़वे कहीं
टटोल आता हूँ।
होता हूँ मैं यहीं पर
कहीं खो जाता हूँ
क्या सच या झूठ में
उलझ जाता हूँ
अपने होशोहवाश
कहीं खो जाता हूँ
उन रास्तों में कुछ
अपना सा पाता हूँ
इन मंजिलों में खुद को
वीरान पाता हूं।
चलता तो हूँ मैं पर
कहीं ठहर जाता हूँ
पाँवो में बेड़ियों से
जकड़ा हुआ पाता हूँ
रुकने की चाह पर भी
चला जाता हूँ
चलकर भी क्यों कुछ
पा नहीं पाता हूँ
रूककर ही न जाने क्यों
आसमान पाता हूँ।
-विशाल "बेफिक्र"
No comments:
Post a Comment