Saturday, March 31, 2018

झुक जाइये

मुश्किल है राह
चले जाइये ।
करना था वो अब
कर जाइये ।

ऊंची है मंजिल
चढ जाइये ।
न मिले सुकूँ वहाँ
उतर जाइये ।

ख्वाइश छोटी सी
कर जाइये ।
कुछ अपनी पसंद
भी फरमाइए।

बहुत किया ना-ना
हाँ कर जाइये ।
सपनों पे अपने अब
मर जाइये ।

घुटन है अंदर बहुत
बाहर आइये।
नींदों में सोए बेमतलब से
जाग जाइये ।

चुभन है अपनो की
थोड़ा सहलाइये।
दूर तो बरसों से हैं अब
पास आइये ।

वक़्त रुकता नहीं, ज़रा
रुक जाइये ।
क्या मिला ज़िद में?थोड़ा
झुक जाइए ।

Friday, March 30, 2018

इंसानों सा लगता हूँ

बांटो मुझे !
पर मैं कब बंटता हूँ ।
क़ैद करो !
दीवारों में कब सटता हूँ ।

ढूँढो मुझे !
मैं तुझमे ही बसता हूँ ।
पहचानो !
इंसानों सा ही लगता हूँ ।

Thursday, March 29, 2018

नींव

इन मज़हब के उन्मादो में कोई
कब चैन पाया है ।
कहीं राम कहीं खुदा ये देख आज
खूब शरमाया है ।

सेंकी थी रोटी स्वारथ की जिसने
उन्माद की इस आग में
क्या भूखे कमजोर का उससे कभी
पेट भरपाया है ।

मजहब की दीवारों पे अब तो
हुक्मरानों का भी साया है ।
करते थे बातें दीवारों के जरिये अबतो
उन सूराखों को भी भरवाया है ।

हाँ हमसे एक भूल हुई घर बनाते
समय इस हसीं दुनिया में
इमारत को ऊंचा करते रहे और
नींव को न भरवाया है ।


साख पे में आन बैठा

परिंदों सी उड़ान भर के
साख पे मैं आन बैठा ।
देख दुनिया के रंग कई मैं
तेरे दर पे आन बैठा ।

ये तेरी मर्जी है ए मेरे खुदा
अपनाये या न अपनाये,
मैं सब भूल ,सब छोड़छाड़
तेरे घर पे आन बैठा ।

उपहास होता हूँ

देख दुनिया की उदासी
मैं उदास होता हूँ
हंसे जब दुनिया खुलके
मैं उपहास होता हूँ।

दुनिया जब खोये जुबाँ
मैं आवाज़ होता हूँ।
थक के थमे दुनिया तब
मैं आगाज़ होता हूँ।

टूटे हो जब सारे सपने
मैं विश्वास होता हूँ।
जी पड़े जिसे लेके दुनिया
मैं वो साँस होता हूँ।

झूठी दौलत झूठे रिश्ते


मुनासिब न जाना अपनों ने जीते जी
कि हाल पूछ ले कभी मेरा एक बार ।
मरके अपनी दौलत पे देखा है जमावड़ा
लड़ना-झगड़ना अब उनका कइयों बार ।

मैं तो अब इन बातों से उबर चुका हूँ
चढ़नी थी जो इमारत चढ़ चुका हूं ।
उस खुदा की असीम दौलत पाकर मैं
इस झूठी दौलत से तौबा कर चुका हूं।

Tuesday, March 27, 2018

बिकी हुई क़यामत

गज़ब कयामत भी होगी
जो कभी आती नही है ।
जुल्मी गुनाहगारों ने  उसको भी
शायद घूस दे रखी है ।

बिकी तो मौत भी है शायद
जो उनको आती नही है ।
जिंदगी जी रहे हैं किराये पर
तकादे को कोई नही है।

Wednesday, March 21, 2018

हुंकार भरो !

हुंकार भरो
जयकार करो,
मन के भय
का संहार करो ।

वृद्ध पड़े
इस यौवन में,
नव शक्ति
का संचार करो ।

क्षुब्ध पड़े
हो कब से तुम,
मन-मंदिर
का उद्धार करो ।

शोक करो
मृत का भी न,
फलते जीवन
का रसपान करो ।

बोझिल हो
औरों पे कबसे?
स्वतंत्र हो
न भार बनो ।

हारे हो
कई बार मगर,
जीतने की इच्छा
हर बार करो ।

खोया है अब
तक बस पाने में,
मिल जाएगा
खुद को तैयार करो ।

गुरूर

वजूद तेरा भी,
दो एक पल  ही
कुछ ज्यादा होगा मुझसे !
फिर क्यों ये
गुरूर किस बात का तुम
पाले फिरते हो !

कदम चार कदम
पे मंजिल है मेरी ,
तेरी भी क्या कुछ दूर है?
फिर क्यों राहों में,
हमसे तुम बेमतलब
यूँ उलझा करते हो !

वक़्त गुलाम है तेरा ,
अभी शायद लेकिन
मैं भी मालिक से कम क्या?
तुझसे आज़ाद हो,
मानेगा वो हुक्म मेरा भी
ये वादा करता हूँ !

-विशाल 'बेफ़िक्र'

Sunday, March 18, 2018

मत नाम बना बेईमानों में !

मैं उसको ढूंढता रहा बस,
हर राह में ,और हर मंजिल में ।
वो मिला भी तभी मुझे,
जो झांका था खुदके दिल में ।

मन्दिर-मजारों पे टेका था,
सर मैंने अपना तो कईयों बार ।
झुका न सका सर ये कभी,
झुकना जहाँ था इसे हर बार ।

मजहब बना हमारे लिए था,
कब से हम जीने लगे उसके लिए ।
दो प्यार के बोल काफी थे,
चैन से जीने और मरने के लिए ।

जोड़ो अगर जुड़ता है जो,
कोशिश करो तुम बस इसके लिए ।
टूटे हैं सब, और रूठे भी हैं,
जैसे बैठे हों खुद जुड़ने के लिए ।

मन विचलित है, भयभीत भी,
स्थिर मन किसका कब रहता है ।
सम्यक मार्ग , संयत कर्म से
हर मुश्किल का हल बनता है ।

खोजो अपने को, पाओ ऊंचाई,
नापों अपने को नित नए पैमानों में।
ढूँढो खुदको , पाओ सच्चाई,
मत नाम बना खुदका तू बेईमानों में ।

Wednesday, March 14, 2018

उन पन्नो को मैं कुछ तो भर आता हूँ!

फिर से ज़िन्दगी को 
मैं जी आता हूँ,
बासी रिश्तों को ताजा 
मैं कर आता हूँ।
उन कोरे पन्नो पे कुछ 
लिखना था कभी,
उन पन्नो को कुछ तो 
मैं भर आता हूँ।

कहना बहुत था लेकिन
किसको और कितना?
भूल लाज-शर्म अब वो 
मैं कह ही आता हूँ।
फासलें पनपेते अपनों में,
किसी वजह से,
जाने-अनजाने के फासलों को 
मैं पाट आता हूँ।

बहुत रह लिए गुमराह होकर  
खुद की सच्चाई से,
झूठों के पर्दों से बेनक़ाब 
मैं हो ही आता हूँ।
दुनिया मुझसे ही थी,
आ दुनिया की फिक्र  करते
उस बोझिल 'मैं' को कहीं 
अब मैं विसराता हूँ।

जो है ,वो अभी है, यहीं है,
और हमीं से है,
ये आसमां जुड़ा जब ,
कहीं तो जमीं से है ।
क्यों न मैं भी बस जीने 
भर की ही सोचूँ,
यह कहना बस ही मेरा , 
आप सभी से है।

-विशाल 'बेफ़िक्र'