हरी भरी जमीं
खुला नीला आसमां
मस्त ठंडी हवा
परिंदों का जहां
बैठा है इंतज़ार में
हर आते त्यौहार में ।
मीठा ये जामुन
वो खट्टे से बेर
मौसमी आम
बातों का झाम
गुमसुम हैं याद में
मांगे तुझे फरियाद में ।
पथराई वो आंखें
झुर्री वाले गाल
झुकी कमर
और पके हुए बाल
हर घड़ी निहारते डगर
रहती तेरे आने की फ़िकर ।
सूना आंगन
बंजर अब खेत
चलती जो गाड़ी
उड़ती बस रेत
अपने हालात पे जो है शर्मिंदा
मृत है, बस है थोड़ी सी ज़िंदा ।
पुकारते तुझे
हर आते त्यौहार में,
हर आते त्यौहार में ।
-"बेफ़िक्र"
No comments:
Post a Comment