Tuesday, September 5, 2017

वर दे !

ये कलुषित मन और नीरस जीवन
निर्मल निश्छल रसमय अब कर दे

क्रोध लोभ मोह युक्त हृदय को
फिर से शांत विरक्त अब कर दे

सूना बिन बाल-क्रीड़ा आंगन सा
जीवंत सुखद मन  अब कर दे

चीत्कार हाहाकार सा इस जग में
फिर मस्त-मगन अब तू कर दे

कटुता विष अंतर जो अवगुण है
मधुरता शुचिता समभाव अब कर दे

हे ईश्वर! हे प्राणनाथ! हे प्रभु!
मुझको ऐसा ही कुछ तू वर दे !

-विशाल' बेफ़िक्र'

No comments:

Post a Comment